Kashmeer Ka Gulamarg: भारत देश के जम्मू कश्मीर राज्य के बारामूला जिले में स्थित धरती का स्वर्ग गुलमर्ग खूबसूरत हिल स्टेशन है. बारामूला जिले में स्थित गुलमर्ग एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे फूलों के प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है. यह स्थान लगभग 2730 मीटर के उंचे स्थान पर स्थित है, गुलमर्ग की खोज अंग्रेजों द्वारा की गई थी. जानकारों द्वारा कहा जाता है कि पहले गुलमर्ग को गौरीमर्ग के नाम से जाना जाता था, जो यहां के चरवाहों द्वारा इसे नाम दिया गया था. इसके बाद 16वीं शताब्दी पूर्व में सुल्तान युसुफ शाह ने इसका नाम गुलमर्ग रख दिया था.
कश्मीर के गुलमर्ग में है विश्व की सबसे बड़ी गोल्फ कोर्स
वैसे जम्मू कश्मीर घूमने का सपना किसका नहीं होता है, सभी का होता है, हर घूमने वाले का सपना रहता है कि वह एक बार जम्मू कश्मीर की वादियों में घूमने अवश्य जाये. जम्मू कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता यहां के पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. गुलमर्ग में बर्फ से ढके पहाड़ व विश्व की सबसे बड़ी गोल्फ कोर्स भी यहीं है और देश का प्रमुख स्की रिजॉर्ट भी यहीं पर है. गुलमर्ग बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा शूटिंग लोकेशन्स में से एक है. बॉलीवुड के डायरेक्टर यहां मूवी की शूटिंग अक्सर कराते रहते हैं. तो चलिए इस लेख के माध्यम से आपको जम्मू कश्मीर के कुछ प्रमुख स्थानों की जानकारी आपको बता रहे हैं, अगर धरती का स्वर्ग कहीं है तो वह यहीं है. यहीं है.
Kashmeer Ka Gulamarg: गुलमर्ग का हिल रिजॉर्ट स्की एरिया
कश्मीर की यात्रा के दौरान आप स्की एरिया अवश्य जायें, यह श्रीनगर से लगभग 35 किलोमीटर दूर गुलमर्ग का हिल रिजॉर्ट जो हिमालय के पीर पांजाल पर्वत श्रेणी का एक हिस्सा है. यहां भारी मात्रा में बर्फबारी होने की वजह से यह जगह पर्यटकों और यहां के निवासियों का मनपसंद स्की एरिया बन गया है. अगर आप जम्मू कश्मीर घूमने को आये हैं तो यहां के गोंडोला लिफ्ट की यात्रा करना बिल्कुल भी न भूलंे क्योंकि यहां पर एशिया का इकलौता समुद्री तल से लगभग 13500 फीट ऊंचा केबल कार सिस्टम यहीं पर है.
Kashmeer Ka Gulamarg: दुनिया का सबसे ऊंचा ग्रीन गोल्फ कोर्स
कश्मीर की यात्रा के दौरान आप इस जगह को तनिक भी न छोड़ें यह स्थान समुद्र से लगभग 2650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग का गोल्फ कोर्स दुनिया का सबसे ऊंचा ग्रीन गोल्फ कोर्स है. इस स्थान को देखने का नजारा ही कुछ और है. जम्मू कश्मीर में पर्यटकों का सबसे ज्यादा पसंदीदा स्थल अफरवात पीक गुलमर्ग है, यह स्थान गुलमर्ग से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर पहाड़ बर्फ से ढके रहते हैं, मानो नजारा बहुत ही बेहतरीन दिखाई देता है. यहां के पहाड़ पाकिस्तान के साथ लगे हुए लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से काफी नजदीक हैं.
छोटी सी घाटी खिलनमार्ग
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में एक छोटी सी घाटी स्थित है खिलनमार्ग, बसंत ऋतू आने पर इसका नजारा देखने में काफी आकर्षक है. यह पूरी घाटी हरे-भरे घास से भर जाती है और हरे-भरे घास के चारों तरफ पर्वत श्रेणियों का अदभुत खूबसूरत नजारा कश्मीर घाटी का देखने को मिलता है. जो माने एक अलग ही एहसास मन को दिलाता है. यह स्थान जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग बायोस्फियर रिजर्व के नाम से जाना जाता है, यहां पर आपको लुप्त होते जीवों का आवास मिल जायेगा. वेरीनाग एक जल प्रवाह है वेरीनाग प्रवाह झेलम नदी का ही एक स्रोत है. यहां का जल प्रवाह देखने का नजारा बहुत ही अजीव का लगता है.
चीड़ और देवदार पेड़ों का स्थान अलपाथर झील
हमने अक्सर फिल्मों में व किताबों में पड़ा और देखा होगा कि आखिरकार चीड़ और देवदार पेड़ कहां पाये जाते हैं तो वह स्थान जम्मू कश्मीर में ही स्थित है, चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरी यह झील अफरवात चोटी के नीचे स्थित है. इस खूबसूरत झील का पानी मध्य जून तक बर्फ बना रहता है. हम सभी ने फल बाजारों में गुलाबी रसीली स्ट्रॉबेरी तो देखी व खायी अवश्य होगी, हां तो जम्मू कश्मीर में ही स्ट्रॉबेरी पायी जाती है यहां पर आपको एक दम ताजी स्ट्रॉबेरी मिल जायेगी. जिसे खाकर आप मजे ले सकते हैं.
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
- Govind Sagar Dam Lalitpur: पानी रे पानी तेरा रंग कैसा! ऑटोमेटिक साइफन प्रणाली से बने गोविन्द सागर बांध में बरसात के मौसम में पानी से खुले गेटों का अदभुद मनमोहक नजारा, जानें कहां हैं साइफन तकनीकि वाला गोविन्द सागर बांध
- UP Jobs News 2022: बेरोजगार युवाओं को यूपी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! हाईस्कूल पास करें आवेदन, 19 हजार प्रतिमाह मिलेगा वेतन, आवेदन की प्रक्रिया ऐसे करें
- Rape News Samachar 2022: दरिन्दे की हवस में जिंदगी हुई तबाह! दरिन्दे की दो पल की हवस की शिकार हुई 9वीं कक्षा की नाबालिग लड़की, मां-बाप मानते रहे पेट का सामान्य दर्द, नाबालिग ने दिया लड़के को जन्म
- Nokia C2 2nd Edition: लो आ गया सबसे सुंदर, सबसे सस्ता स्मार्टफोन का बाप! नोकिया के 7000 रूपए कीमत वाले धांसू फोन की एन्ट्री, देखें फीचर्स
- Sukanya Samridhi Yojana 2022: लो आ गए सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियम! बदलाव वाले नियमों का आप पर क्या पड़ेगा असर, जानें
- Aadhar Card Link Ration Card: राशन कार्ड धारक कृपया ध्यान दें! समय से आधार से लिंक करा लें अपना राशन कार्ड, अन्यथा बंद हो जाएंगी ये सेवा
- Ranchor Dham Muchukund Gupha: भगवान श्रीकृष्ण क्यों कहलाएं रणछोर! ललितपुर की इस रणछोर धाम की मुचुकुन्द गुफा में भगवान श्रीकृष्ण ने मारा था कालयवन राक्षस को, जानें इस गुफा के बारे में