Lalitpur News Update: (ललितपुर)। कहते हैं कि इस पृथ्वी पर जहां हरियाली है वहीं खुशियाली भी है। इस वर्तमान परिवेश के जीवन में हमारे चारों ओर पेड़ पौधों का होना बहुत ही आवश्यक है। हम सभी लोगों को यह प्रयास करना चाहिए कि जहां भी हमें खाली जगह मिले वहां पर वृक्षारोपण जैसा महा पुण्य करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटना चाहिये। इसी क्रम में आपको बता दें कि अखिल भारतवर्षीय स्वस्ति महिला मंडल इकाई मडावरा की पदाधिकारियों ने हरियाली तीज के अवसर पर श्री महावीर विद्या विहार परिसर में स्थित विद्या पुष्प वाटिका में वृक्षारोपण किया। बताते चलें मुनि श्री 108 अभयसागर महाराज ससंघ नगर में चातुर्मासरत हैं। उन्होंने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बसुधा को हरा-भरा रखने के लिए हमें वृक्षों को लगाना चाहिए,जिससे वातावरण शुद्ध रहे और मानव को शुद्ध आक्सीजन मिल सके।
Lalitpur News Update: वृक्ष बसुधा की अमूल्य धरोहर- मुनि अभय सागर
इसी क्रम में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुये मुनि श्री 108 अभयसागर जी महाराज ने भी कहा कि हमे अपने जीवनकाल में वृक्षों को अवश्य लगाना चाहिये। वृक्ष जीवों की तरह होते हैं, इसलिए हमें समय समय पर वृक्षारोपण करना चाहिए।
Lalitpur News Update: मानव के लिए वृक्ष अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि वृक्ष जन्म से लेकर मृत्यु पर्यंत तक जीवनोपयोगी हैं, हमें उनके महत्व को समझना चाहिए। हमें धरती को मरुस्थल होने से बचाना है तो वृक्षों की अंधाधुंध कटाई को रोकना होगा। हम सबको मिलकर अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना होगा। जिससे यह बसुधा हरी-भरी रहे। मुनिश्री के संदेश को सुनकर नगर में नवगठित अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन स्वस्ति महिला मंडल की सदस्याओं ने वृक्षारोपण करके जन्मदिन, शादी की सालगिरह, बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। कहा भी गया है। आओ हम सब मिलकर वृक्ष लगाएं, जन जीवन को खुशहाल बनाएं। इस दौरान ममता जैन, संगीता जैन, कामिनी जैन, रूबी जैन, विनीता जैन, प्रीति जैन, वर्षा जैन, सूरज जैन, सविता जैन, सुषमा जैन, निधि जैन, रेखा जैन मौजूद रहीं।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- White Hair: सफेद बालों से अब पाएं छुटकारा, बस इस पेड़ की पत्तियों का पेस्ट लगाएं अपने सिर पर
- Avoid Social Media Oversharing: कहीं आपको मुश्किल में न डाल दे आपके द्वारा सोशल मीडिया पर की गई ओवरशेयरिंग, आइए जाने इनसे कैसे आपने आपको बचाएं
- Solar Generator: आ गया छोटू सोलर पावर जेनरेटर, इसका बैटरी पावर इतनी की टीवी लैपटॉप चलाएं घंटों तक, मोबाइल करें 8 बार चार्ज
- LED Flacsh Torch Light: जीवनभर बिना बैटरी के चलने वाली मात्र 291 रूपए की टॉर्च, रोशनी ऐसी की बल्व को भी फेल कर देगी, जानें कहां से प्राप्त करें यह टॉर्च
- Teeth Whitening Powder: मोतियों जैसे दांतों में चमक लाएं मात्र 3 मिनट में, जानें Teeth Powder के बारे में