LPG Cylinder New Price: लो फिर नीले आसमान से नीचे उतरा गैस सिलेंडर का भाव! अब सिर्फ इतने रूपए में पहुंचेगा घर

LPG Cylinder New Price: ववर्तमान के समय परिवेश में हर चीज पर महंगाई बढ़ गई है। ऐसे में अगर सरकार किन्हीं चीजों पर महंगाई कम करती है तो ऐसे में ग्राहकों को बहुत फायदा होता है। जबकि इसका असर आर्थिक स्थिति से मजबूत लोगों पर बिल्कुल भी नहीं पड़ता है। खबर की सूचना के मुताबिक बता दें कि गैस सिलेंडरों के दामों में इजाफा एवं घटोती होती रहती है। ऐसे में अगर जब गैस सिलेंडर के दामों में कटौती होती है तो इन मध्यमवर्गीय परिवारों में बहुत ही खुशी की लहर दौड़ उठती है। अगर ऐसे में गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी होती है तो इन परिवारों में मायूसी छा जाती है। इस खबर के मुताबिक आपको बता रहे हैं कि गैस सिलेंडर में कितनी कटौती हुई तो आइए जानते हैं।

LPG Cylinder New Price: एलपीजी के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुई कटौती

आपको बता दें कि व्यवसाय के रूप में इस्तेमाल करने वाले गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुश खबरी भरी खबर है। आपको बता दें कि एलपीजी की नई कीमत लागू हो गई है। इस नवीनतम कमी के साथ 19 किलोग्राम का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1976.50 रूपये की जगह अब 1885 रूपये में मिलेगा। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में यह कटौती हुई है और यह लागू भी हो गई है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पूरे देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण यह फेसला लिया गया है।

LPG Cylinder New Price: देश के इन शहरों में यह घटाए गये गैस सिलेंडर पर रेट

जानकारी के अनुसार बता दें कि देश के अलग अलग शहरों में गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। बता दें कि कोलकाता शहर में 2095.50 रूपये रेट था लेकिन नए रेट के अनुसार यह 1995.50 रूपये में मिलेगा। इसी के साथ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1844 रूपये में मिलेगा और चैन्नई में यह सिलेंडर 2045 रूपये में मिलेगा।

यह हैं शहरवार कमर्शिलय गैस सिलेंडर के नए दाम

  • लखनऊ में – 2130 रूपये
  • आगरा में- 2070.50 रूपये
  • लददाख में- 2606.50 रूपये
  • अंडमान निकोबार में – 2442 रूपये
  • विशाखापट्नम में- 2087.52 रूपये
  • डिब्रूगढ़ में- 2083.50 रूपये
  • पटना में- 2272 रूपये
  • चंडीगढ़ में- 2040 रूपये
  • अहमदाबाद में- 2042.50 रूपये
  • शिमला में- 2130 रूपये
  • रांची में- 2194.50 रूपये
  • बैंगलुरू में- 2108.50 रूपये
  • भोपाल में- 2030 रूपये
  • इंदौर में- 2119.50 रूपये
  • जयपुर में- 2046.50 रूपये
  • उदयपुर में- 2114.50 रूपये
  • देहरादून में- 2067 रूपये
Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime