Bareilly Husband Wife News: अजब प्रेम की गजब कहानी! रेलवे कर्मी पति को छोड़ आशिक के साथ भागी पत्नी, मोहब्बत का नशा उतरा तो पति से मांगी माफी, पति खामोश

Bareilly Husband Wife News: पुरानी कहावतें भी सही साबित होती हैं कि जब प्रेमी-प्रेमिका की मोहब्बत का नशा सातवें आसमान पर चढ़ता है तो दुनिया की कोई भी चीज नजर नहीं आती है। इस नशे में डूबे प्रेमी-प्रेमिका को केवल एक दूसरे ही नजर आते हैं। मोहब्बत का नशा कुछ ऐसा-वैसा नहीं होता है, यह नशा अजीब तरह का जुनून ही होता है। जब मोहब्बत किसी के साथ किसी को होती है तो यह धीरे-धीरे रंगीले तरह से परवान पर चढ़ती है। ऐसी ही मोहब्बत की प्रेम कहानी वाली खबर सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक रेलवे कर्मी की पत्नी को दूसरे व्यक्ति से ऐसी मोहब्बत हुई कि उसने दुनिया की परवाह न करते हुये पति को छोड़कर आशिक के साथ भाग गई। आइए इस पूरी घटना के बारे में विस्तारता से जानते हैं।

Bareilly Husband Wife News: मोहब्बत की ऐसी तड़प लगी की पत्नी पति को छोड़ आशिक के साथ दिल्ली भाग गई

जब दिल न लगे दिलदार हमारी गली आ जाना..यह हिन्दी फिल्म का गाना तो सभी ने सुना होगा, कुछ ऐसा ही हुआ इस अंधी प्रेम कहानी में। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मी की पत्नी बरेली से अपने प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गई। यहां तक की रेलवे कर्मी की पत्नी के दो बच्चे भी हैं, उन्हें भी पत्नी आशिक के साथ लेकर भाग गई। रेलवे कर्मी के अनुसार इस घटना की शिकायत करने पर पुलिस ने दिल्ली तुरंत छानबीन की तो उसके मोबाइल की लोकेशन के अनुसार दिल्ली में प्रेमिका पत्नी और बच्चे पाए गये। पुलिस ने प्रेमिका पत्नी को खोज निकाला और इस बारे में पूंछा गया तो उसने कहा कि उससे भूल हो गई और वह अपने पति से माफी मांगती है।

Bareilly Husband Wife News: ढाई महीनों पहले पति से अलग होकर प्रेमी के साथ रह रही थी रेलकर्मी की पत्नी

खबर के मुताबिक बता दें कि रेलवे कर्मी की पत्नी ढाई महीने पहले से अपने पति से अलग होकर प्रेमी के साथ रह रही थी। लेकिन वह अब बरेली से दिल्ली की ओर भाग गई। जबकि रेलवे कर्मी की पत्नी अपने साथ दो बच्चे भी लिये है। अब ऐसी प्रेम कहानी को क्या कहा जाए कि जब प्रेमी से मन भर गया तो पति के साथ रहने के लिए मांफी मांगने लगी पत्नी प्रेमिका। यह तो एक अजब-गजब सी प्रेमलीला है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime