Remedies For Viral Fever: यह समय अभी बारिश के समय चल रहा है। ऐसे में बारिश की वजह से मौसम में सर्द होने के कारण एवं नया पानी आने से पानी में परिवर्तन होने से इस मौसम में व्यक्ति वायरल फीवर (Viral Fever) व सर्दी जुखाम से पीड़ित होते हैं। अगर आपके साथ भी यह स्थिति उत्पन्न हो रही है तो आपको आज कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनके प्रयोग से आप इस समस्याओं से राहत पा सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि बारिश के मौसम में हमारे खान पान में गड़बड़ी हो जाती है। इसी कारण शारीरिक कमजोरी के कारण हमारा इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है। इस मौसम में लोगों को सर्दी, जुखाम, शरीर में दर्द, खांसी, जोड़ों में दर्द, गले में दर्द और सिर दर्द होता है। तो आइए जाने इस समस्या के उपायों के बारे में।
तुलसी के पत्ते हैं कमाल के
Remedies For Viral Fever: यह सभी को पता है कि तुलसी का पेड़ सभी के घरों में लगा हुआ पाया जाता है। विशेषज्ञों की मानें तो तुलसी के पत्तों का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। अगर आपको वायरल फीवर की समस्या बन रही है तो आप तुलसी के 7-8 पत्ते और 1 चम्मच लौंग पाउडर को 1 लीटर पानी में उबालें। इसके बाद पानी को छान कर रख लें और 2-2 घंटे पर आधा कप पानी पिएं। इससे वायरल फीवर से काफी हद तक आराम मिल जाएगा।
Remedies For Viral Fever: गिलोय के पत्तों का वायरल फीवर में ऐसे करें सेवन, मिलेगी राहत
वैसे हम सभी यह जानते हैं कि गिलोय एक जड़ात्मक प्राकृतिक औषधि है। गिलोय का हम वैसे भी अच्छे भले में सेवन करते हैं तो यह अनेक बीमारियों को दूर करती है। अगर किसी व्यक्ति को बारिश के मौसम में सर्दी जुखाम एवं वायरल फीवर जैसी समस्या हो रही है तो वह गिलोय का काढ़ा बनाकर पिएं। गिलोय की पत्तियों और जड़ों को आधे लीटर पानी में उबाल लें। इसको हल्का ठण्डा होने पर 4 बार में इसे पानी को पिएं। काफी हद तक समस्याओं से निजात मिलेगी।
अदरक बहुत फायदेमंद
हम सभी को बरसात के मौसम में अदरक का सेवन अवश्य करना चाहिये क्योंकि अदरक बहुत ही असरदार होता है। अदरक से वायरल फीवर में आराम मिलता है। इसके सेवन से शरीर में होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है। इसके लिए आप अदरक के पेस्ट में शहद मिलाकर खाएं। इससे सर्दी जुखाम ठीक होता है।
Remedies For Viral Fever: मेथी से वायरल फीवर को ठीक किया जा सकता है
मेथी का सेवन कई बीमारियों को राहत दिलाती है। वायरल फीवर को भी ठीक करने के लिए आप मेथी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेथी के दानों को रात्रि में भिगोकर रख दें। सुबह पानी को हल्का गुनगुना करके उसको छान कर पी लंे। इससे काफी हद तक वायरल फीवर से राहत मिलेगी।
दालचीनी से भी वायरल फीवर ठीक किया जा सकता है
वायरल फीवर में दालचीनी का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके सेवन से गले के दर्द, सर्दी जुकाम और खांसी में भी राहत मिलती है। इसके लिए आप 1 कप पानी ले लें और उसमें 1 छोटी चम्मच दालचीनी पाउडर और 2 इलायची डाल दें। इसे करीब 5 मिनट पकाएं और छानकर पानी को 2 बार में पी लें। वायरल फीवर से काफी हद तक राहत मिलेगी।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- Belly Fat: लो कर लो ये उपाय! इन घरेलू नुस्खों से कम हो जाएगी पेट की चर्बी, बस करें यह आसान काम
- PM Modi 5G Speech: देश में कब शुरू होगा 5G? प्रधानमंत्री मोदी ने कही यह बात, सुनकर दंग रह जाएंगे आप
- Redmi K50 Ultra Launched: लो आ गया मोबाईल का बाप! रेडमी का धांसू 180MP कैमरा वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
- RRB Group D Exam Phase 2 Dates: सभी उम्मीदवार कृपया ध्यान दें! रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के दूसरे चरण की तिथियां हुई जारी, जानें परीक्षा का शेडयूल
- Giloy ke Fayde: गिलोय के कमाल अनेक! शरीर को फिट रखने के लिए फायदेमंद है गिलोय, इन बीमारियों का जड़ से होगा काम तमाम
- Gas Cylinder New Rate: लो मिल गई राहत! देशभर में गैस सिलैण्डर के नए रेट हुए लागू, इतने रूपये सस्ती हुई गैस
- Petrol diesel New Price: लो मिल गई राहत! पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई गिरावट, नई कीमत हुईं जारी, जानें लेटेस्ट रेट