Sukanya Samridhi Yojana 2024: सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना बेटियों के लिए बहुत ही कारगर व एक बेहतर भविष्य की योजना है। इस योजना के तहत बेटियों का जीवन जब तक वह युवावस्था में पहुंचती है, वह लखपति हो जाती हैं, यानि यह योजना बेटियों के सुंदर भविष्य के लिए बहुत ही बढ़िया योजना है। बच्चियां के जन्म होने के बाद में अभिभावकों द्वारा थोड़ा सा निवेश करने पर आगे चलकर बेटियों के लिए रूपयों की दिक्कत न हो, इसलिए यह सरकार द्वारा चलाई गई योजना बेटियों के लिए बहुत ही बेहतर योजना है। इस योजना में निवेश करने से पहले हमें इसके बारे में समझना और जानकारी हासिल करना बहुत ही जरूरी है। तो आइए हम जानते हैं इस योजना के वर्तमान बदलाव के बारे में।
गलत ब्याज डलने पर उसे वापस पटलने का प्रावधान हटाया
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के सुनहरे भविष्य के लिए बहुत ही अच्छी योजना है, इस योजना के तहत बेटियों का बेहतर भविष्य बन सकता है। अब नए नियम के तहत इस योजना में कुछ बदलाव किए गये हैं, जिसके तहत अगर खाते में गलत ब्याज डलने पर उसे वापस पटलने के प्रावधान को हटाया गया है। इसके अलावा खाते का सालाना ब्याज हर वित्त वर्ष के अंत में क्रेडिट भी किया जाएगा। पहले इसका नियम था कि बेटी 10 वर्ष में ही खाते को ऑपरेट कर सकती थी।
Sukanya Samridhi Yojana 2024: 21 वर्ष में आपकी बेटी इस योजना के तहत बन जाएगी लखपति
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजना एक बेहतर योजना है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत कोई भी बेटी जिसके अभिभावक इस योजना में निवेश करते हैं तो आने वाले भविष्य समय में वह बेटी 21 वर्ष में लखपति बन जाएगी। इस योजना के तहत जब बेटियों के पास उस उम्र में अगर अच्छा रूपया होगा तो वह अपनी अच्छी शिक्षा भी ग्रहण कर सकती और एक उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढा सकती है।
Sukanya Samridhi Yojana 2024: आइए जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में
बता दें कि सुकन्या समृ़िद्ध योजना एक लंबी अवधि वाली निवेश स्कीम है। जिसमें अभिभावक निवेश करके अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर बेफ्रिक हो सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा रकम का निवेश करने की आवश्यकता नही हैं। यह भी बता दें कि इस योजना में अब कुछ बदलाव भी हो रहे हैं। नए नियम के तहत अब खाते में गलत ब्याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है। इसके अलावा खाते का सालाना ब्याज हर वित्त वर्ष के अंत में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
तीसरी बेटी का भी खोल सकेंगे खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अब नए नियम के तहत अभिभावक अपनी तीसरी बेटी का भी खाता खोलकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। पहले इस योजना में दो बेटियों के खाते पर ही 80 के तहत टैक्स छूट में लाभ मिलता था। तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं मिलता था। नए नियम के तहत एक बेटी के बाद यदि किसी के यहां दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं, तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है।
डिफॉल्ट अकाउंट पर भी नहीं बदलेगी ब्याज दर
आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते में सालाना कम से कम 250 रूपए जमा करना आवश्यक है। इस राशि के जमा नहीं होने पर खाते को डिफॉल्ट मान लिया जाता है। लेकिन नए नियमों के तहत अगर खाते को दोबारा एक्टिव नहीं किया जाता है तो मैच्योर होने तक खाते में जमा राशि पर लागू दर ब्याज मिलता रहेगा।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- Nokia C2 2nd Edition: लो आ गया सबसे सुंदर, सबसे सस्ता स्मार्टफोन का बाप! नोकिया के 7000 रूपए कीमत वाले धांसू फोन की एन्ट्री, देखें फीचर्स
- UP News Update 2022: नागराज और किसान की दोस्ती का अजब खेल! सर्प के साथ काफी समय तक खेलते रहे पूर्व प्रधान, मौका देख सांप ने डंसा, पूर्व प्रधान की हुई मौत
- Love Story Mein Dhokha: अजब प्रेम की कहानी का गजब अंत! शादीशुदा महिला युवक को देे बैठी दिल, पति को पता चला तो बगावत कर दी, प्रेमी ने अनबन होने पर उतारा मौत के घाट
- Gold Price Update 2022: ऊंचे गगन से औंधे मुंह गिरे सोने के दाम! इतने रूपये हुई सोने के दामों में गिरावट
- Realme C30 Smartphone: Realme के इस फोन ने मचा दी खलबली! कीमत मात्र 7,499 रूपये, स्मार्टफोन में धाकड हैं फीचर्स
- Mosquito Bites: बच के रहना रे-बाबा बचके रहना! मच्छरों को इन ब्लड ग्रुप वालों का खून है पसंद, कौन है, जानें मच्छरों के पसंद वाला ब्लड ग्रुप
- Aadhar Card Link Ration Card: राशन कार्ड धारक कृपया ध्यान दें! समय से आधार से लिंक करा लें अपना राशन कार्ड, अन्यथा बंद हो जाएंगी ये सेवा
- PM Modi 5G Speech: देश में कब शुरू होगा 5G? प्रधानमंत्री मोदी ने कही यह बात, सुनकर दंग रह जाएंगे आप