Up News Update 2022: जनपद में शीतलहरी के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देश

Up News Update 2022: जनपद ललितपुर में शीतलहरी के दृष्टिगत देखते हुये दिशा-निर्देश (एडवाईजरी) जारी करते हुए ललितपुर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने अवगत कराया है कि शीतलहरी के दृष्टिगत जनपदवासी स्थानीय रेडियो से मौसम की जानकारी लेते रहें। फावड़े कुदाली जलावन की लकड़ियों और पर्याप्त गर्म कपड़ों के साथ आपातकालीन किट तैयार रखें। घर के अन्दर सुरक्षित रहें। शीत दंश के लक्षणों को पहचानें जैसे- हाथों व पैरों की उगलियों, कान या नाक आदि पर सफेद या दाग उभर आना। शीतदंश की स्थित में शीघ्र अपने निकटतम स्वास्थ केन्द्र पर जायें।

Up News Update 2022: समस्या में इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर से करें संपर्क

जानकारी के अनुसार बता दें कि कोयले की अंगीठी, मिटटी तेल का चूल्हा, हीटर आदि का प्रयोग करते समय सावधान रहें व कमरे को हवादार रखें ताकि जहरीले धुंये से नुकसान न हो। विषम परिस्थितियों अथवा अत्यधिक सर्दियों के लिये ईंधन बचाकर रखें। शरीर को सूखा रखें, गीले कपड़े तुरन्त बदल लें ये आपके शरीर को नुकसान पहुँचा सकते हैं।

अपने परिवार को यथा सम्भव घर के अन्दर सुरक्षित रखें। घर में अलाव के साधन न हों तो अत्यधिक ठंड के दिनों सामुदायिक केन्दों, सार्वजनिक स्थलों पर जायें जहाँ प्रशासन द्वारा अलाव का प्रबंध किया गया हो। कई स्तरों वाले गर्म कपडे आपको शीतदंश और हाईपोथर्मिया से बचा सकते हैं। पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। किसी समस्या में इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के नम्बर 05176-277409, 05176-272700, 05176-272392 पर सम्पर्क करें।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime