White Hair Problem: सफेद बालों की समस्या का रामबाण इलाज, इस पेड़ की पत्ती का लगाना होगा पेस्ट

White Hair Problem: अक्सर आमतौर पर यह देखा गया है कि हमारी वास्तविक उम्र कम रहती है, लेकिन उस उम्र से पहले हमारे बाल पकने शुरू हो जाते हैं यानि हमारे बाल धीरे धीरे सफेद होने लगे हैं। अक्सर हम सभी की यह चाह रहती है कि हमारे बाल सफेद न हो और काले ही बने रहें, तो बहुत ही अच्छा रहेगा। लेकिन क्या किया जाए अगर बाल सफेद हो रहे हैं तो इसमें हमारा कोई बस नहीं चलता है। देखा जा रहा है कि बड़ों के बाल तो सफेद हो ही रहे हैं लेकिन इसके बावजूद छोटे बच्चे यानि युवावस्था की उम्र में भी बच्चों के बाल सफेद होने लगे हैं, यह इफेक्ट अनेकों बच्चों में देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं सफेद बालों को चुटकियों में कैसे काला।

इस पत्ती के पेस्ट का करें इस्तेमाल बाल होंगे डार्क

अधिकतर देखा जा रहा है कि कम उम्र में उगने वाले सफेद बालों के लिए आपने अनेक नुस्खें अपनाएं होंगे। इसके अब इस बार आप इमली (Tamarind Leaves) की पत्तियों का प्रयोग करके भी देंख लें। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा और सिर के पके बाल यानि सफेद बाल काफी हद तक डार्क हो जाएंगे।

कम उम्र में सिर के बाल सफेद होना हो गई आम बात

आपको बता दें कि वर्तमान समय में कम उम्र में सिर पर सफेद बाल का आना जाना आजकल एक आम बता सी हो गई है। लेकिन इसकी वजह से युवाओं के दिमाग में काफी टेंशन रहती है। सिर पर सफेद बाल आपके लिए शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस की वजह बन जाते हैं। अगर इससे आपको छुटकारा पाना है तो आप केमीकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करेंगे तो बालों में रूखापन आ सकता है। ऐसे में आप एक खास चीज का इस्तेमाल करें जो काफी नैचुरल असर करेगी।

White Hair: इमली के पत्ते का पेस्ट बनाकर लगाने पर आपके बाल होंगे काले

आपके बालों की बेहतर सेहत के लिए आप इमली की पत्तियों का हेयर पैक तैयार कर सकते हैं, या इसकी मदद से स्प्रे भी बना सकते हैं और बालों पर लगाने पर यह काफी असर करते हैं और निश्चिय ही आपको इससे काफी फायदा मिलेगा और आपके बाल कुछ समय बाद डार्क होना शु हो जायेंगे।

White Hair: इमली की पत्तियों से यह हैं बालों के लिए फायदा

हम सभी ने खटटी इमली के पेड़ का नाम और देखा भी होगा, इमली की पत्तियों में नेचुरल हेयर कलरिंग एजेंट्स पाए जाते हैं, इसको कुछ सप्ताह तक यूज करने से हमारे बाल फिर से सफेद होने शुरू हो जाएंगे। इससे हमारे बालों का रूखापन भी खत्म होता है और बाल कमजोर होने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

इन्हें भी देखे –

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है, इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह अवश्य लें, LEN NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

3 thoughts on “White Hair Problem: सफेद बालों की समस्या का रामबाण इलाज, इस पेड़ की पत्ती का लगाना होगा पेस्ट”

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime